Highlights: Delhi Lucknow Ghaziabad Agra Etawah Kanpur Madhya Pradesh Uttarakhand Jammu and Kashmir Bihar Punjab Haryana Maharashtra South India Hollywood Bollywood
News Page
Home > sport > Sport's

Manu in the race for another bronze

Sport

पेरिस ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से चल रहा है। तीसरे क्वार्टर तक अर्जेंटीना की टीम 1-0 से आगे है। भारत का यह पूल बी का दूसरा मैच है। इससे पहले भारत न्यूजीलैंड को हरा चुकी है।

उधर, इस ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर ने सोमवार को एक और उम्मीद जगा दी है। शूटर अंजुम और सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड फाइनल में तीसरे स्थान पर रहे। ये जोड़ी मंगलवार को चौथी पोजिशन पर रही कोरिया से ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी।

ओलिंपिक में आज भारत को 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में निराशा हाथ लगी। भारतीय शूटर रमिता जिंदल फाइनल में हार गईं। इसी इवेंट के मेंस फाइनल में अर्जुन बबूता मेडल से चूक गए। वे 208.4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।

बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया। केविन चोट के कारण ओलिंपिक से हट गए। डबल्स में सात्विक-चिराग का मैच अपोनेंट्स के चोटिल होने के कारण कैंसिल हो गया। अब दोनों कैटेगरी में भारतीय शटलर्स को अगले दौर में जाने के लिए हर हाल में जीतना होगा।

Admin