Highlights: Delhi Lucknow Ghaziabad Agra Etawah Kanpur Madhya Pradesh Uttarakhand Jammu and Kashmir Bihar Punjab Haryana Maharashtra South India Hollywood Bollywood
News Page
Home > maharashtra > Maharashtra

Collided with tractor on Mumbai-Pune Expressway

Mumbai

मुंबई में बस और ट्रैक्टर की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। बस सवार 42 अन्य लोगों की हल्की चोट आई हैं। घटना सोमवार रात 12.30 बजे की है।

पुलिस ने बताया कि ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके से चार यात्री बस में सवार लोग आषाढी एकादशी मनाने (भगवान विठ्ठल की पूजा) पंढरपुर के लिए निकले थे। बसें जब मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पहुंची तो एक बस जिसमें 54 लोग सवार थे, वो ट्रैक्टर से टकरा गई और 20 फीट गहरी खाई में गिर गई।

पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को पनवेल सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दो हाइड्रा की मदद से बाहर निकाली बस
पुलिस के मुताबिक, खाई में गिरी बस को दो हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला गया। इसके बाद बस की तलाशी ली गई लेकिन कोई भी घायल या मृत नहीं मिला। हादसे के कारण मुंबई-पुणे हाईवे पर करीब 2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

 

Admin