Highlights: Delhi Lucknow Ghaziabad Agra Etawah Kanpur Madhya Pradesh Uttarakhand Jammu and Kashmir Bihar Punjab Haryana Maharashtra South India Hollywood Bollywood
News Page
Home > ghaziabad > Ghaziabad

School van driver molests nursery student

GZD

लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की छात्रा से स्कूल के वैन चालक ने छेड़छाड़ की। मामले में छात्रा की मां ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस स्कूल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उनकी साढ़े तीन साल की बेटी एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं। मंगलवार को उनकी बेटी ने बताया कि उसे दर्द हो रहा है। मां के पूछने पर बेटी ने बताया कि ड्राइवर अंकल ने स्कूल में उसके साथ गलत काम किया है। साथ ही किसी को बताने पर पापा को मारने की धमकी दी है। वहीं, एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आाया है कि छात्रा के परिजन उसे खुद ही स्कूल से लेने और छोड़ने आते हैं। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में छात्रा छुट्टी के बाद परिजनों के साथ जाती नजर आ रही है। स्कूल के कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Admin