Patrakar India- गाजियाबाद में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। आए दिन लूट-चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार रेलवे तकनीशियन पर धड़ाधड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में रेलवे तकनीशियन को तीन गोलियां लगी हैं। उन्हें घायल हालत में रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार युवकों ने अस्पताल पहुंचाया है।