Highlights: Delhi Lucknow Ghaziabad Agra Etawah Kanpur Madhya Pradesh Uttarakhand Jammu and Kashmir Bihar Punjab Haryana Maharashtra South India Hollywood Bollywood
News Page
Home > etawah > Etawah

Etawah: Woman crossing railway track hit by train

महिला ट्रेन से कटी

इटावा जिले के जसवंतनगर में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो  गई। 

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भतोरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। महिला मैनपुरी से अपनी बहन के घर आई थी। जसवंतनगर सराय भूपत के बीच भतोरा गांव के पास रेलवे ट्रैक के पास महिला का शव पड़ा होने की सूचना समर स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट ने दी। सराय भूपत स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की।

शव के पास से मिले आधार कार्ड से महिला की शिनाख्त मैनपुरी जिले के थाना किशनी के गांव समदपुर निवासी सुख देवी पत्नी जयवीर सिंह के रूप में हुई। महिला बड़ी बहन अंगूरी देवी के यहां आई थीं। महिला के एक बेटा व पांच बेटियां हैं। मौत की खबर मिलते ही परिजन बेहाल हैं।

Admin