दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भतोरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। महिला मैनपुरी से अपनी बहन के घर आई थी। जसवंतनगर सराय भूपत के बीच भतोरा गांव के पास रेलवे ट्रैक के पास महिला का शव पड़ा होने की सूचना समर स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट ने दी। सराय भूपत स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की।
शव के पास से मिले आधार कार्ड से महिला की शिनाख्त मैनपुरी जिले के थाना किशनी के गांव समदपुर निवासी सुख देवी पत्नी जयवीर सिंह के रूप में हुई। महिला बड़ी बहन अंगूरी देवी के यहां आई थीं। महिला के एक बेटा व पांच बेटियां हैं। मौत की खबर मिलते ही परिजन बेहाल हैं।