Highlights: Delhi Lucknow Ghaziabad Agra Etawah Kanpur Madhya Pradesh Uttarakhand Jammu and Kashmir Bihar Punjab Haryana Maharashtra South India Hollywood Bollywood
News Page
Home > etawah > Etawah

Etawah: Police jeep hit by two trucks,

Ghayal police Karmi

आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार रात गश्त कर रही पुलिस की जीप पर एक के बाद एक दो ट्रकों ने टक्कर मार दी। हादसे में जीप में बैठे दरोगा और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ट्रक के चालक घटना के बाद फरार हो गए। सीओ जसवंतनगर व यातायात प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे थाना पुलिस की जीप नेशनल हाईवे पर गश्त कर रही थी। उसी दौरान इटावा से आगरा की ओर जा रहे दो ट्रकों ने मलाजनी गांव के पास टक्कर मारकर पुलिस जीप को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दुर्घटना में जीप में सवार जसवंतनगर थाने में तैनात उप निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह और चालक सिपाही शीशपाल बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ट्रक के चालक ट्रकों को आगरा की ओर भगा ले गए। दरोगा अवधेश कुमार सिंह को इलाज के लिए इटावा से कानपुर रेफर किया गया

इधर हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ नागेंद्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल शीशपाल की तहरीर पर पुलिस ने दो ट्रकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों ट्रकों में कोई अवैध सामग्री तस्करी कर ले जाई जा रही होगी, शायद इसी के चलते ट्रक चालकाें ने घटना को को अंजाम दिया हो। है।

Admin