देशभर में आज आजादी का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। पीएम ने लाल किले पर ध्वजारोहण किया तो वहीं दिल्ली-एनसीआर के सरकारी कार्यालयों, सरकारी आवासों और विश्वविद्यालय में झंडा फहराया गया। आजादी के उत्सव को देखते हुए देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा का कड़ा पहरा है। दिल्ली में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा कर्मियों की पैनी नजर है। दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा कड़ी कर रखी है।
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।