Highlights: Delhi Lucknow Ghaziabad Agra Etawah Kanpur Madhya Pradesh Uttarakhand Jammu and Kashmir Bihar Punjab Haryana Maharashtra South India Hollywood Bollywood
News Page
Home > bollywood > Bollywood

Khatron Ke Khiladi-14

Bollywood 14
बॉलीवुड-रोहित शेट्‌टी का रियलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ शुरू होते ही चर्चा में आ गया है। शाे पर कंटेस्टेंट असीम रियाज अपने को-कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार और शो के होस्ट रोहित शेट्‌टी से भी भिड़ गए।

नतीजा यह हुआ कि 27 जुलाई को शुरू हुए इस शो के दूसरे एपिसोड में ही मेकर्स ने असीम को शो से बाहर निकाल दिया।

असीम को शो से बाहर निकालने के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर एक्टर का सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स रोहित के फैसले को सही बता रहे हैं।

अपने स्टंट्स पूरे नहीं कर पाए असीम
दरअसल, शो में शुरू से ही अभिषेक कुमार और शालीन भनोट समेत कई कंटेस्टेंट्स असीम का मजाक बना रहे थे। असीम ने पहले दिन जो स्टंट किया उसे वो ओवर कॉन्फिडेंट के चलते हार गए और उनको फीयर फंदा मिल गया। इसके बाद वो अपना दूसरा स्टंट भी पूरा नहीं कर सके जिसे लेकर बाकी कंटेस्टेंट्स उन्हें चिढ़ा रहे थे।

मेकर्स पर मढ़ा स्टंट ना कर पाने का दोष
दूसरी तरफ असीम जो स्टंट नहीं कर पाए उन्होंने उसका दोष मेकर्स पर ही मढ़ दिया। असीम ने कहा कि अगर कोई और इस स्टंट को करके दिखा दे तो वो एक रुपए भी नहीं लेंगे।

ऐसे में रोहित ने सभी को एक वीडियो दिखाते हुए बताया कि कंटेस्टेंट्स को कोई भी स्टंट देने से पहले शो की टीम उसे करके देखती है।

रोहित और शो की टीम से भी भिड़ गए असीम
इसके बाद असीम ने रोहित से भी बहस करना शुरू कर दी। जब वो अपनी सफाई दे रहे थे तो रोहित ने उन्हें टाेकते हुए कहा- मेरी बात सुन ले वर्ना में तुझे यहीं उठा के पटक दूंगा।

इतना सुनते ही असीम सीधा रोहित के पास पहुंच गए और सामने खड़े होकर उनसे बहस करने लगे।

असीम बोले- पैसों के लिए नहीं, फैंस के लिए शाे पर आया
असीम ने इस दौरान शो की टीम से भी बहस की। उन्होंने टीम से कहा कि जो लोग उन्हें पेमेंट दे रहे हैं, उसका तीन गुना तो वो कमाते हैं। वो 6 महीने में 4 बार गाड़ियां बदलते हैं। उन्हें पैसों की जरूरत नहीं, वो शो पर सिर्फ अपने फैंस की वजह से आए हैं। इस दौरान उन्होंने शो के बाकी पार्टिसिपेंट्स को लूजर भी कहा।

बोले- शो की चर्चा सिर्फ मेरी वजह से है
असीम ने मेकर्स से यह भी कहा कि इंटरनेट पर इस शो की चर्चा भी उनकी वजह से ही हो रही है क्योंकि वो 4 साल बाद कोई शो कर रहा हूं। वो 10 साल बाद भी आते तो यही चर्चा होती। वरना यह शो तो आता-जाता है पर पता नहीं चलता।

काफी देर चले तमाशे के बाद मेकर्स ने असीम को शो से निकाल दिया। इसके बाद रोहित शेट्टी भी निराश हो गए। उन्होंने कहा कि इतने सालों में इस शो कभी कोई विवाद नहीं हुआ। यह पहली बार हो रहा है।एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के इस 14वें सीजन में टाइगर श्राॅफ की बहन कृष्णा श्रॉफ, शिल्पा शिंदे, शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया और सुमोना चक्रवर्ती समेत 12 सेलेब्स ने भाग लिया है।

Admin