Highlights: Delhi Lucknow Ghaziabad Agra Etawah Kanpur Madhya Pradesh Uttarakhand Jammu and Kashmir Bihar Punjab Haryana Maharashtra South India Hollywood Bollywood
News Page
Home > agra > Agra

A python was hiding under the stairs in a crowded market in Agra

Agra

बाजार में अजगर को देख लोगों के पसीने छूट गए। इसकी लंबाई करीब 7 फीट थी। वाइल्ड लाइफ की टीम ने इसे रेस्क्यू कर लिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 
 

python came into the crowded market people started sweating as soon as they saw it watch video

आगरा के एत्मादौला क्षेत्र के बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों की नजर एक विशाल अजगर पर पड़ी। लोगों ने तत्काल ही वाइल्ड लाइफ की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया, तब कहीं लोगों ने राहत की सांस ली।Trending Videos एत्मादौला क्षेत्र के स्टेशन रोड पर शनिवार सुबह जब लोग गुजर रहे थे, तो उनकी नजर अजगर पर पड़ी। अजगर सड़क किनारे एक दुकान की सीढ़ियों के नीचे घुसा हुआ था। तत्काल ही इस मामले में वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया। टीम के सदस्यों ने बताया कि अजगर करीब 7 फीट लंबा है। ये झाड़ियों से रिहाइशी इलाके में पहुंच गया था, जिसे उसके प्राकृतिक स्थल में छोड़ दिया जाएगा। 

Admin